Sainik School Chittorgarh Recruitment 2023

Sainik School Chittorgarh Recruitment 2023

Sainik School Chittorgarh Recruitment 2023 : सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l इसमें हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर, आर्ट टीचर, म्यूजिक टीचर और पीटीआई के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती के लिए आवेदन 11 दिसंबर 2022 से शुरू हो गए हैं जबकि सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक रखी गई है । सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं । सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है ।

 

Sainik School Chittorgarh Recruitment Overview

 Organization  Sainik School Chittorgarh
 Post  Various post
 Vacancy  5 Post
 Category  Sainik School Chittorgarh Recruitment
 Form Start Date  11 December 2022
 Last Date Apply Form  31 December 2022`
 Job Location  Chittorgarh (Rajasthan)
 Application Mode  Offline
 Address  Sainik School Chittorgarh, Bhilwara Road,  Rajasthan – 312021
 Official Website  https://www.sschittorgarh.com/

 

Sainik Recruitment Application Fee

  • ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क – 500 रुपए
  • एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क – नि:शुल्क 

 

Sainik School Chittorgarh Bharti 2023 Age Limit

  • Minimum Age – 21 yrs
  • Maximum Age – 35 yrs

 

School Chittorgarh Recruitment Education Qualification

Horse Riding Instructor

  • राइडिंग इंस्ट्रक्टर के रूप में मैट्रिकुलेट या समकक्ष और न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव

Art Teacher

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम दो साल के पूर्णकालिक डिप्लोमा के साथ ड्राइंग और पेंटिंग / कला / ललित कला में स्नातक
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ड्राइंग एंड पेंटिंग/फाइन आर्ट में एम.ए
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चित्रकला / ललित कला में न्यूनतम 4 वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा के साथ उच्चतर माध्यमिक / इंटरमीडिएट / वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा

Music Teacher

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक
  • राज्य / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत में डिप्लोमा की डिग्री के साथ उच्चतर माध्यमिक / वरिष्ठ माध्यमिक

PEM/PTI Cum Matron (Female)

  • बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बी.पी.ईडी) – चार साल का डिग्री कोर्स या तीन साल का स्नातक + एक साल का बी.पी.ईडी डिप्लोमा या बी.एससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल + एक साल का बी.पी.ईडी डिप्लोमा

Quarter Master

  • बी.ए./बी.कॉम
  • यूडीसी स्टोर या क्वार्टर मास्टर या भूतपूर्व सैनिक के रूप में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव, अधिमानतः एक जेसीओ के साथ स्टोर के संचालन और लेखा में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव

 

Sainik School Chittorgarh Salary

  • 21000 Rs. Every Month

 

How to Apply Sainik School Chittorgarh recruitment 2023

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को सैनिक स्कूल चितौडगढ़ भर्ती 2023 के अधिकारिक वेबसाइट को ध्यान पूर्व पढ़ लेना है l
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है ।
  • इसके अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है ।
  • अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लगानी है ।
  • अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल कर स्पीड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से दिए गए पते पर भेज देना है ।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए ।
  • अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।

 

Important Links

 

Check Out>>> RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022

Check Out>>> FRI Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr