Rajasthan Palanhar Yojana 2023

Rajasthan Palanhar Yojana 2023

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 : राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत 18 फरवरी 2005 से की गई है l इस योजना में अनाथ, आश्रित और गरीब बच्चो को पालन-पोषण एवं शिक्षा के लिए प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है l वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया है l अब 6 वर्ष तक की आयु के बच्चो को प्रति माह 500 रुपए की जगह 750 रुपए दिए जाएंगे l जबकि 6 से 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को 1000 रुपए की जगह 1500 रुपए दिए जाएंगे l

सहायता राशि में यह बढाकर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी l  राजस्थान पालनहार योजना 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l राजस्थान पालनहार योजना 2023 के लिए अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर या नजदीकी ई मित्र केंद्र जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l आवेदन फॉर्म का स्टेटस, पेमेंट स्टेटस, आवेदन फॉर्म की स्थिति, आवेदन फॉर्म, आपके गांव या शहर की लिस्ट सहित सभी जानकारी नीचे दी गई है l

 

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Eligibility

  • अनाथ बच्चे l
  • न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दंड / आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान l
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने l
  • नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने l
  • पुनर्विवाहित विधवा माता की संतान l
  • एड्स पीड़ित माता-पिता की संतान l
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता की संतान l
  • विकलांग माता-पिता की संतान l
  • तलाकशुदा परित्यक्ता महिला की संतान l

 

Palanhar Yojana 2023 Benefits

आयु रुपए (प्रतिमाह)
0-6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु 750 रुपए (आंगनबाड़ी जाना अनिवार्य)
6 से 18 आयु वर्ग के बच्चे हेतु 1500 रुपये (विद्यालय जाना अनिवार्य)
वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोड़कर)

 

Palanhar Yojana Required Documents

  • बच्चे का आधार कार्ड l
  • पालनहार का आय प्रमाण पत्र l
  • भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड l
  • बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण / विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र l
  • पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र l
  • अनाथ बच्चे – माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र l
  • माता-पिता का आजीवन कारावास – दंडादेश की प्रतिलिपि l
  • निराश्रित विधवा माता – पति का मृत्य प्रमाण पत्र l
  • नाता जाने वाली सन्ताने – माता को नाता गए हुए 1 वर्ष या उससे अधिक समय होने पर प्रमाण पत्र l इसके लिए आप अपने नजदीकी ग्राम सभा, नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद में जाकर प्रमाण पत्र बना सकते है l
  • पुनर्विवाहित माता की संताने- माता का पुनर्विवाह का प्रमाण पत्र l
  • एड्स पीड़ित माता-पिता की संताने– राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी में पंजीयन का प्रमाण पत्र l
  • विकलांग माता -पिता के बच्चे – सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा विकलांगता का सर्टिफिकेट l
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता- पीड़ित माता-पिता को सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र l
  • तलाकशुदा वाली महिला की संताने – जो तलाकशुदा महिलाएं है उन्हें अपने तलाक के दस्तावेज देने होंगे और साथ ही स्वयं का शपथ प्रमाण पत्र और दो स्वतंत्र गवाहों के आधार पर धार्मिक प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र l
  • परित्यक्ता महिला के बच्चे– परित्यक्ता महिलाये – यदि वे तीन वर्ष या इससे अधिक समय से अपने पति से अलग रह रही है तो उन्हें इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा l

 

How to Apply Palanhar Yojana 2023 Form

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को Official Website से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है l
  • अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र से भी प्राप्त कर सकते है l
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है l
  • आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज सलंगन करने है l
  • इसके बाद शहर के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म जिलाधिकारी को एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी के पास जमा करवा सकते है l
  • इसके अलावा आप एसएसओ पोर्टल या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है l
  • इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी और डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा l
  • फिर बच्चे को इस योजना का लाभ दिया जाएगा l

 

How to Check Palanhar Yojana Status

  • सबसे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की Official Website को ओपन करना है l
  • इसके बाद होम पेज पर ई-सर्विसेज सेक्शन में पालनहार पेमेंट स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है l
  • इससे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा l अब इसमें अपना एकेडमिक ईयर, भामाशाह नंबर या एप्लीकेशन आईडी और कैप्चा कोड डालकर गेट स्टेटस पर क्लिक करना है l
  • इससे राजस्थान पालनहार योजना 2023 पेमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा l

 

Important Links

Palanhar Yojana View full details Click Here
Check Status Click Here
 Rajasthan Palanhar Yojana Application Form Format Click Here
Payment Status Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Channel Join
Join Our WhatsApp Group Join

 

Check Out >>> LIC ADO Admit Card 2023

Check Out >>> Delhi High Court PA Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr