RajSSP-Pensioner Yearly Verification : राज एस एस पी – पेंशनर वार्षिक सत्यापन राजस्थान सुरक्षा पेंशन योजना के सभी पेंशनर को सुचना दी जाती है कि 1 नवम्बर 2022 से सभी पेंशनर का वार्षिक सत्यापन प्रक्रिया ई- मित्र पर शुरू कर दी गयी है अतः पेंशनधारियों को सूचित किया जाता है कि आप आज ही अपने नजदीकी ई- मित्र पर जाकर अपना वार्षिक सत्यपान करा लेवें, नहीं तो आपकी आगामी माह कि पेंशन आपके बैंक खातों में नही आयेगी l
- POST NAME – RajSSP-Pensioner Yearly Verification
- POST DATE – 11th November 2022
पेंशनर वार्षिक सत्यापन हेतु जरुरी दस्तावेज RajSSP-Pensioner Yearly Verification
- जन आधार कार्ड
- बैंक कि पासबुक
- आधार कार्ड
- PPO सर्टिफिकेट
राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही कुछ पेंशन योजनाए, जिनके आवेदन आप ई- मित्र द्वारा या स्वयं कर सकते हो इस प्रकार है l
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना RajSSP-Pensioner Yearly Verification
- पात्रता – 18 वर्ष से अधिक आयु की तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिला
- वार्षिक आय की सीमा – 480000/- रूपए
- प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ – 18 साल से 55 साल तक को 500 रूपए, 55 से 60 वर्ष तक को 7500 रूपए, 60 से 75 वर्ष तक को 1000 रूपए, 75 वर्ष से अधिक को 1500 रूपए
वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना RajSSP-Pensioner Yearly Verification
- पात्रता – 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला या 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष
- वार्षिक आय सीमा – 480000/- रूपए
- प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ – 75 वर्ष से कम आयु वालों को 750 रूपए, 75 वर्ष से अधिक आयु वालों को 1000 रूपए
विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना RajSSP-Pensioner Yearly Verification
- पात्रता – किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक या प्राकृतिक रूप से बोने (3 फीट 6 इंच) से कम या हिजड़ेपन से ग्रसित हो
- वार्षिक आय सीमा – 60000/- रूपए
- प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ – 55 वर्ष से कम की आयु की महिला और 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को 750 रूपए, 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला और 58 वर्ष से अधिक आयु के के पुरुष जिनकी आयु 75 वर्ष से कम हो ऐसे लाभार्थियों को 1000 रूपए, 75 वर्ष से अधिक की आयु के लाभार्थियों को 1250 रूपए,कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को 1500 रूपए
लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन पेंशन योजना RajSSP-Pensioner Yearly Verification
- पात्रता – 55 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाएं और 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष या लघु एवं सीमान्त कृषक की परिभाषा रास्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सर्कार के परिपत्र दिनांक 31 अगस्त 2013 के अनुरूप
- वार्षिक आय सीमा – NO DATA AVAILABLE
- प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ – 75 वर्ष से कम आयु वालों को 750 रूपए और 75 वर्ष व उससे अधिक आयु वालों को 1000 रूपए
आवेदन की प्रक्रिया RajSSP-Pensioner Yearly Verification
इसके आवेदन ई-मित्र से या आप स्वयं SSO सिटिजन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है l
नई पेंशन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज RajSSP-Pensioner Yearly Verification
- जन आधार कार्ड जिसमे सभी जानकारी अपडेटेड हो l
- अधिक जानकारी के ऑफिसियल वेबसाईट विजिट करें l
Important Links
- Apply Online – Click Here
- Pensioner Online Status – Click Here
- Pensioner Payment Register – Click Here
- Pensioner Complaints – Click Here
- Check Pensioner Eligibility By Criteria – Click Here
- Check Pensioner Eligibility By Janaadhar – Click Here
- Official Website – Click Here
- Join Our Telegram Channel – Join
- Join Our WhatsApp Group – Join
Check out >>> WCL Recruitment 2022
Check out >>> Delhi Police HC Admit Card 2022
YouTube | Telegram | Tumblr |