Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 : राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन भी शुरू हो गये है l अभ्यर्थी काफी समय से इस भर्ती का इंतजार करते थे l राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती का आवेदन ऑफ़लाईन कर सकते है और यह भर्ती कार्यालय मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी अलवर द्वारा निकाली गयी l अलवर जिले आशा सहयोगिनीयो के कही पद रिक्त होने से यह भर्ती जारी की गयी l

  • POST NAME – Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022
  • POST DATE – 2nd December 2022

 

Rajasthan Asha Sahyogini Age Limit

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए नियुनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गयी है l अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गयी है l

Note:- Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 में अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तक रखी गई है l

 

Asha Sahyogini Application Fees

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए कोई आवेदन शुल्क नही रखा गया है l इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन निशुल्क कर सकते है l

 

Asha Sahyogini Educational Qualification

  • 10th Class Pass
  • Mandatory for the Applicant Woman to be Married

 

Rajasthan Asha Sahyogini Required Documents

  • 10th class mark sheet or mark sheet.
  • Educational Qualification Certificate of the Candidate.
  • Original Residence Certificate or Jan Aadhar Card or Ration Card or Voter ID Card.
  • Work Experience Certificate.
  • Experience certificate.
  • RSCIT or PGDCA or ANM or GNM or Ayurveda Nursing Certificate.
  • Widow, Abandoned, Divorced Certificate.
  • Any other certificate which the candidate wants to take advantage of.

 

Rajasthan Asha Sahyogini Necessary Guidelines

  • ग्रामीण क्षेत्र में माहिला का जिस आंगनबाडी केंद्र के लिए चयन किया जा रहा है उस राजस्व ग्राम या वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है l
  • शहर क्षेत्र में आवेदन करने वाली महिला जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सिलेक्ट हो रही उसी वार्ड की निवासी होनी अनिवार्य है l
  • विधवा महिला एवं तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थी को ससुराल एवं माई के दोनों स्थानों के लिए स्थायीय निवास माना जाएगा l
  • आवेदन करने वाली महिला 10 वी कक्षा पास होने के साथ ही विवाहित होना भी अनिवार्य है l
  • आवेदन करने वाली महिला की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए l लेकिन अनुसूचित जाति और जनजाति, विधवा, तलाकशुदा परिपक्कता एवं विशेष योग्यजन अभ्यर्थीयो के लिए आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष तक रहेगी l
  • आवेदक महिला के घर में शोचालय होने और उसका नियमित उपयोग करने सम्बन्धी घोषणा आवेदन पत्र के साथ देनी होगी l
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पुनर्विवाह नही करने की घोषणा का अंकन करना चाहिए l तलाकशुदा एवं परित्यक्ता की स्तिथि में सक्षम स्तर से जारी आदेश की छाया प्रति का अंकन आवेदन में करना होगा l
  • विशेष योग्यजन होने की स्थिति में प्रमाण पत्र सक्षम स्तरीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए l

 

How to Apply Rajasthan Asha Sahyogini ?

Rajasthan Asha Sahyogini Vacancy के लिए ऑफ़लाइन मोड में करने होंगे आवेदन l अभ्यर्थी पहले आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकल लेनी है l या आवेदन फॉर्म सम्बन्धी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय  से फ्री में प्राप्त कर सकते है l इसके बाद आवेदन फॉर्म को सही सही भर लेना है l फिर आवेदन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकोपी लगानी है l सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजनी है l और डाक से एक रसीद प्राप्त कर लेनी है l

 

Important Date & Links

  • Last Date Application Form – 31 December 2022
  • Application Form – Click Here
  • Notification – Click Here
  • Official Website – Click Here
  • Join Our Telegram Channel – Join
  • Join Our WhatsApp Group – Join

 

Check Out>>> KVS Recruitment 2022

Check Out>>> PMEGP जिल्ला उद्योग लोन

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr