RSCIT Course For Female Free 2022

RSCIT Course For Female Free 2022 : राजस्थान सरकार महिलाओं व बालिकाओं को इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना (Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2022) के तहत निशुल्क RSCIT कोर्स और RSCFA कोर्स करवा रही है। राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2022 के लिए केवल राजस्थान की महिलाएं या बालिकाएं आवेदन कर सकती है। इस कोर्स के लिए महिलाओं को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Free RSCIT Course for Female 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2022 तक रखी गई है। राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2022 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान में महिलाओं को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलवाए जाने का प्रावधान किया गया है l इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क RSCIT कोर्स करवाया जाएगा l इसके अंतर्गत सभी वर्गों की महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिलवाया जाएगा l जिसका समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा l

  • POST NAME – Free RSCIT Course Female 2022
  • POST DATE – 12th December 2022

 

Free RSCIT Course Female 2022 Overview

Course RSCIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology)
Scheme Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2022
Apply Mode Online
Training Period Duration 132 Hours (3 Months)
Age 16 to 40 Years
Last Date 18th December 2022
Official Website myrkcl.com/wcd

 

 

RSCIT Course For Female Age Limits

  • MINIMUM AGE – 18years
  • MAXIMUM AGE – 40years

 

RSCIT For Female Education Qualification

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास महिलाएं या बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं l

  • 10th Class

 

Free RSCIT Course Recruited Document

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्र :

  • कक्षा 10वी. उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  • आयु सत्यापन एवं कक्षा 10वी, राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है, इसके साक्ष्य में 10वी का प्रमाण-पत्र।
  • स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंकतालिका।

विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों/ प्रमाण पत्रों में से जो भी लागू हो अवश्य लगाएं :

  • विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/ तलाकशदा के प्रकरण में तलाकनामा/ परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र।
  • हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति/ घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट/ महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र/ अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
  • साथिन/ आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें। आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं।

 

RSCIT Course For Female Syllabus

RSCIT (सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम) प्रशिक्षण 132 घंटे (3 महीने) की अवधि का होगा। RKCL Rscit का कोर्स 100 अंकों का है इसमें 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। इसमें दो भाग होते हैं, पहला व्यावहारिक परीक्षा और दूसरा लिखित परीक्षा। प्रायोगिक परीक्षा 30 नवंबर को है और इसमें 12 अंक लाना अनिवार्य है। वहीं लिखित परीक्षा 70 अंकों की होती है और इसमें 28 अंक लाना अनिवार्य होता है। लिखित परीक्षा में 70 अंकों के कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है तथा परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

Marks 70
Question (MCQ) 35
Question Carries Marks 2
Passing Marks 28
Medium Hindi & English
Duration 60 Minutes

 

 

Free RSCIT Female Training Period

  • RS-CIT का परिक्षण 132 घंटे (3 महीने) की अवधि का होगा l इसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी l
  • RS-CFA का परिक्षण 100 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन सप्ताह में 5 दिन) का होगा l इसमें कंप्यूटर पर अकाउंट का ज्ञान, सैध्दांतिक एवं कोम्पुटर आधारिक परिक्षण एवं Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स होगा l

 

RSCIT For Female Training

  • जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लि. द्वारा उनके चिन्हीत आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा l
  • प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से की जाएगी एवं विभाग द्वारा तय समय पर ही आई.टी. ज्ञान केन्द्रो पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा l
  • प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा l कुल प्रशिक्षण अवधि की 65% से कम बायोमैट्रिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे l
  • परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी l
  • उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी किये जाएगे l

 

How To Apply Application Form ?

  • सबसे पहले official Website पर जाए l
  • फिर Mobile Number व Captcha भरे और Send OTP पर क्लिक करे l
  • इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP लगाकर Confirm करे l
  • फिर RSCIT के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दिखाई देगी l आप आवेदन करने के पात्र है तोह Proceed पर क्लिक करे l
  • फिर RSCIT कोर्स के लिए अप्लाई पर क्लिक करना है l
  • इसके अन्दर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरे और आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे l
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाले और सुरक्षित रख ले l

 

Important Dates & Links

Starting Date For Apply Started
Last Date For Apply 18th December 2022
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Channel Join
Join Our WhatsApp Group Join

 

Check Out >>> REET Certificate 2022 Download

Check Out >>> RPSC Sub Inspector Syllabus 2021

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Leave a Comment