RPSC RAS Detailed Syllabus 2022

RPSC RAS Detailed Syllabus 2022 : आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन दिसंबर या जनवरी में शुरू होंगे जबकि RAS भर्ती के लिए प्रारम्भ परीक्षा का आयोजन 2023 में किया जायेगा l आपको बता दे की आरपीएससी आरएससी भर्ती का आयोजन कुल 650 पदों के लिए किया जाएगा l लेकिन इसमें पदों की संख्या 750 अथवा 800 तक हो सकती है, लेकिन इसका अंतिम फैसला कार्मिक विभाग के स्तर पर होगा l

हम आपको RPSC RAS Bharti Syllabus and Exam Pattern 2022 में हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में उपलब्ध करवा रहे है l इसके अतिरिक्त आप आरपीएससी की ऑफिसियल साईट पर जाकर सिलेबस देख एवं डाउनलोड कर सकते है l या फिर डायरेक्ट लिंक निचे दिया हुआ है जिससे अभ्यर्थी RPSC RAS Syllabus 2022 प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों का सिलेबस डाउनलोड कर सकते है l

 

RPSC RAS Detailed Syllabus 2022

आरपीएसी आरएएस भर्ती में अभ्यर्थीयो का चयन कुछ इस प्रकार से किया जाता है l

  • सबसे पहले अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा देनी होगी l
  • प्रारम्भिक परीक्षा में पास अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा देनी होगी l
  • उसके बाद मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थीयों को इंटरव्यू द्वारा सलेक्ट किया जायेगा l

इसलिए अभ्यर्थियों को राजस्थान आरएएस भर्ती 2022 का सिलेबस मालूम होना चाहिए ताकि अभ्यर्थी सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकते है l इसका सिलेबस जल्द ही आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेगा l हम अपनी तरफ से इंग्लिश और हिंदी दोना का सिलेबस उपलब्ध करवा रहे है l जिसको आप निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं l

 

Preliminary Exam Pattern 2022

  • आरपीएससी आरएएस भर्ती के आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा की जाती है l
  • इस परीक्षा का उदेश्य केवल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए कोल्लिफाई करना है l
  • प्रारम्भिक परीक्षा का उद्देश्य स्क्रीनिंग परीक्षण करना है l
  • इसके अन्दर कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है l
  • इसके अंदर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है l
  • यह पेपर 200 अंक का होता है l
  • इसमें 3 घंटे का समय दिया जाता है l
  • परीक्षार्थी द्वारा गलत उतर दिए जाने पर 1/3 भाग की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी l
  • प्रश्न पत्र का मानक स्त्रातक स्तर का होगा l
  • प्रारम्भिक परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट निर्धारित करने में शामिल नही किये जायेगे l

 

 प्रश्नपत्र विषय अधिकतम अंक  समय 
1 सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञानं 200 तीन घंटे

 

नोट :-

  1. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न के अंक समान होंगे l
  2. मूल्याकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमे प्रत्येक गलत उतर का 1/3 अंक काटा जाएगा l

Preliminary Exam Syllabus 2022

  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्क्रती, साहित्य, परम्परा एवं विरासत l
  • विश्व एवं भारत का भूगोल l
  • राजस्थान का भूगोल l
  • भारत का इतिहास l
  • संसार और भारत का भूगोल l
  • भारतीय सविंधान, राजनीतिक व्यवस्था और शासन l
  • आर्थिक अवधारणाएँ और भारतीय अर्थव्यवस्था l
  • विज्ञान एवं प्रोघोगिकी l
  • तार्किक और मानसिक क्षमता l
  • सामयिकी घटनाओं l
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था l

 

RPSC RAS Main Exam Syllabus 2022

प्रश्न-पत्र 1 सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन 

I. इतिहास

  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा और धरोहर
  • भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
  • आधुनिक विश्व का इतिहास

II. अर्थशास्त्र

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • वैश्विक अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था

III. समाजशास्त्र, प्रबन्धन, लेखांकन अंकेक्षण

  • समाजशास्त्र
  • प्रबंधन
  • लेखांकन एवं अंकेक्षण

 

प्रश्न-पत्र 2 सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन

I. प्रशासकीय नीतिशास्त्र

II. सामान्य विज्ञान एवं प्रोघोगिकी

III. भूगोल एवं भू-विज्ञान

  • विश्व
  • भारत
  • राजस्थान

 

प्रश्न-पत्र 3 सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

I. भारतीय राजनितिक व्यवस्था, विश्व राजनितिक एवं समसामयिक मामले

II. लोक प्रशासन एवं प्रबन्धन की अवधारणाए, मुद्दे एवं गत्यात्मकता

III. खेल एवं योग, व्यवहार एवं विधि

  • खेल एवं योग
  • व्यवहार
  • विधि

 

परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम 2022

प्रश्न-पत्र प्रश्न-पत्र विषय अधिकतम अंक अवधि
I सामान्य अघ्ययन-I 200 3 घंटे
II सामान्य अघ्ययन-II 200 3 घंटे
III सामान्य अघ्ययन-III 200 3 घंटे
IV सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेज़ी 200 3 घंटे

 

RPSC RAS Detailed Syllabus 2022 Important Links

  • Official Website – Click Here
  • Preliminary Exam Syllabus (Hindi) – Click Here
  • Preliminary Exam Syllabus (English) – Click Here
  • Mains Exam Syllabus (Hindi) – Click Here
  • Mains Exam Syllabus (English) – Click Here
  • Notification – Coming Soon
  • Scheme RPSC RAS – Click Here
  • Join Our Telegram Channel – Join
  • Join Our WhatsApp Group – Join

 

Check Out >>> IPPB Recruitment 2022

Check Out >>> REET Main Exam Date 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Leave a Comment