Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2022

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2022 : प्रतापगढ़ जिले के उपखंड प्रतापगढ़, अरनोद एवं पीपलखूंट में रिक्त उचित मूल्य दुकानों पर नवीन उचित मूल्य दुकानदारो की नियुक्ति करने हेतु आवेदन आमंत्रित मांगे गए है l राजस्थान राशन डीलर भर्ती के लिए notification राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया गया है l Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी offline mode में आवेदन कर सकते है l इस भर्ती के लिए आवेदन 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किए जा सकते है l

इस भर्ती में किस तहसील के किस गाव में इस श्रेणी के लिए पद खली है, सम्पूर्ण जानकारी official notification में दी गई है l अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले official website  जरुर देखे l

  • POST NAME : Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2022
  • POST DATE : 13th December 2022

 

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2022 Age Limit

  • MINIMUM AGE – 21Years
  • MAXIMUM AGE – 45Years
  • उम्र के प्रमाण हेतु 10वीं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र या अन्य कोई प्रमाणपत्र देना होगा l

 

Ration Dealer Recruitment Application Fee

आवेदन फॉर्म 100/- Rs. का डीडी या पोस्टल शुक्ल जमा करवाकर कार्यालय समय में जिला रसद अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है l

 

Rajasthan Ration Dealer Education Qualification

  • अभ्यर्थी संबंधित ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए और सीनियर पास होना चाहिए l
  • कंप्यूटर में राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) या अन्य समकक्ष सरकारी संस्थान का 3 महीने का आधारभुत परिक्षण प्राप्त होना चाहिए l
  • एक लाख रुपए का हैसियत प्रमाणपत्र होना चाहिए l
  • चयन में ग्राम सेवा सहकारी समिति, लैंपस, महिला अधिकारीता विभाग से मान्यता प्राप्त स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम पंचायतों को प्रथम वरीयता दी जाएगी l

 

Ration Dealer 2022 आवेदन करने की योग्यता

  • अभ्यर्थी इस शहरी क्षेत्र की उचित मूल्य दूकान हेतु आवेदन करने के मामले में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए, जिस वार्ड के उपभोक्ताओ को राशन सामग्री वितरित करनी है l
  • अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य दुकान के मामले में उसी पंचायत में उचित मूल्य दुकान पर स्थिर है l उसी क्षेत्र का निवासी होने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा l
  • राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2022 के आयु सीमा 21 से 45 वर्ष तक राखी गई है l इसमें आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर होगी l
  • आवेदक सीनियर उतीर्ण एबम कंप्यूटर में आरकेसीएल अथवा समकक्ष संस्थान द्वारा 3 महीने का आधारभूत परिक्षण होना चाहिए l
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में अंकित घोषणाओ के संबंध में 10/- Rs. के स्टांप पर नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र देना होगा l
  • अभ्यर्थी स्वयं अथवा आवेदक की पति या पत्नी निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होना चाहिए l
  • 1 जनवरी 2015 के बाद पैदा हुए संतान सहित दो से अधिक संतान नहीं होना चाहिए l
  • संबंधित तहसीलदार द्वारा आवेदक के संबंध में जारी न्यूनतम एक लाख का मूल हैसियत प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जायेगा l (हैसियत प्रमाणपत्र 6 महीने से अधिक पुराना होने पर मानी नहीं होगा l)
  • अभ्यर्थी को दो राजपत्रित अधिकारियो के चरित्र प्रमणपत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करने है l
  • अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले निचे दिया गया official notification ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े l

 

Rajasthan Ration Dealer Required Documents

  • आधारकार्ड,
  • मूलनिवास प्रमाणपत्र,
  • जाति प्रमाणपत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र,
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका,
  • आरकेसीएल या समकक्ष संस्थान का 3 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट,
  • दो राजपत्रित अधिकारियो द्वारा चरीत्र प्रमाणपत्र,
  • हैसियत प्रमाणपत्र,
  • विधवा, परित्यक्ता, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग प्रमाणपत्र (यदि हो तोह),
  • अन्य प्रमाणपत्र जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है,
  • अन्य प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र Official Website से देखे l

 

How To Apply In Ration Dealer ?

  • आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में होगा जिस पर आवेदनकर्ता का नवीनतम फोटो लगा होगा l एक फोटो अलग से आवेदन के साथ लगाना होगा l
  • आवेदन पत्र केवल जिला रसद कार्यालय, प्रतापगढ़ से जारी किए जाएगे l एक आवेदन पत्र का मूल्य 100/- Rs. निर्धारित है l
  • जिला रसद कार्यालय, प्रतापगढ़ से आवेदन पत्र निर्धारित शुक्ल का डीडी अथवा भारतीय पोस्टल आर्डर जमा कराया जाकर सकते है l
  • उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदक के मामले में आवेदक उसी क्षेत्र का निवासी होना l
  • आवेदक को आवेदन पत्र में अंकित घोषणाओ के संबंध में 10/- Rs. के स्टांप पर नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र देना होगा l
  • आवेदक स्वयं अथवा आवेदक की पत्नी/पति निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होना चाहिए l
  • उचित मूल्य दूकान हेतु आवेदन करने वाले पुरुष/महिला के दिनांक 1 जनवरी 2015 के बाद पैदा हुए संतान सहित दो से अधिक संतान नहीं होना चाहिए l

 

Important Dates & Links

Started Date For Apply 8th December 2022
Last Date For Application Form 31st December 2022
Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Channel Join
Join Our WhatsApp Group Join

 

 

Check Out >>> RSCIT Course For Female Free 2022

Check Out >>> NPCIL Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Leave a Comment