Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 : राजस्थान नर्सिंग ओफिसर के ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से शुरु हो रहे है  ये भर्ती कुल 1289 पदों पर निकली है l राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं l ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से 2 मार्च 2023 तक कर सकते है l राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा, आवेदन, योग्यता, शुल्क एवं सभी जानकारी निचे दी गई है l आवेदन करने से पहले एक बार ओफिशल नोटिफिकेशन जरुर देखे l

Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2022 को दोपहर 4.00 बजे से कर सकते हैं l इसकी अंतिम तिथि 2 मार्च 2023 को रात्रि 12.00 तक रखी गई है l इस दिनाक के बाद ऑनलाइन आवेदन की लिंक को निष्क्रीय कर दिया जायेगा l

 

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 Overview 

 संगठन का नाम  राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
 पद का नाम  नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट
 आवेदन करने की दिनाक  24th November 2022
 आवेदन करने की अंतिम तिथि  2nd March 2023
 कुल पद  1289 पद
 वेतन  Pay Matrix Level 11
 Job का स्थान  Rajasthan
 ADVT NO.  SIHFW राजस्थान भर्ती 2022/7371
 श्रेणी  राजस्थान नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2022
 आधिकारिक वेबसाइट  rajswasthya.nic.in

 

 

Nursing Officer 2022 Application Fee

वर्ग राशि (रूपये) में
 सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन हेतु राशि:  500 रुपये
 राजस्थान के टी.एस.पी. क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदन हेतु राशि:  250 रुपये
 समस्त विधवा, विच्छिन्न विवाह महिला, विशेष योग्यजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी , जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उनके आवेदन हेतु राशि:  250 रुपये
 राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदन हेतु राशि  350 रुपये

Rajasthan Nursing Officer Age Limit

राजस्थान नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा की जानकारी नीचे उप्लबंध करा दी है l

    • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष 
    • अधिकतम आयु – 40 वर्ष 
  • इस भर्ती की आयु गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी l
  • इसके आलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है l

 

Nursing Officer Educational Qualification

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए शेक्षणिक योग्यता इस प्रकार से होनी चाहिए l

  • राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से  जीएनएम कोर्स या इसके समकक्ष योग्यता l
  • राजस्थान नर्सिंग काउन्सिल में पंजीक्रत l
  • अधिमान्य योग्यता :- देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्क्रती का ज्ञान l

 

How To Apply Rajasthan Nursing Officer ?

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें l आवेदन करने की प्रक्रिया दी हुई है l जिसे फ़ॉलो करके अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया हुआ है l

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है, वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है l
  • इसके बाद में अभ्यर्थियों को Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के ओफ़िशिअल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है l
  • बाद में अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है l
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म की पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है l अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिंग्नेचर अपलोड करने है l
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना है l
  • अंत में आवेदन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल के रख लेना है l

 

Important Dates & Links

  • Starting Date For Apply – 24th November 2022
  • Last Date For Apply Online – 2nd March 2023
  • Apply Online – Click Here
  • Notification – Click Here
  • Official Website – Click Here
  • Join Our Telegram Channel – Join
  • Join Our WhatsApp Group – Join

 

Click Here >>> IOCL Executive Recruitment 2023

Click Here >>> Rajasthan Berojgari Bhatta 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Leave a Comment