Rajasthan BSTC Admit Card 2023

Rajasthan BSTC Admit Card 2023 : अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का आयोजन 28 अगस्त 2023 सोमवार को किया जाएगा। राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 28 अगस्त 2023 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक होगा। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर अपना प्रवेश पत्र और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए विस्तृत कार्यक्रम ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जारी कर दिया है।

 

BSTC Admit Card 2023 Overview

Name of the Exam Pre D. El. Ed. Examination 2023
Conducting Body Registrar, Education Departmental Examinations, Rajasthan
Apply Mode Online
Exam Type Entrance Test
Total Seats Approx. 25000
Location Rajasthan
BSTC Exam Mode Offline
Official Website https://panjiyakpredeled.in/

 

BSTC Admit Card 2023 Latest News

  • राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक भरवाए गए थे।
  • राजस्थान बीएसटीसी कोर्स 2023 के लिए 6.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह संख्या पिछले वर्ष से अधिक है। इस बार सबसे अधिक आवेदन जयपुर जिले से और सबसे कम आवेदन राजसमंद जिले से प्राप्त हुये है।
  • राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का आयोजन 28 अगस्त 2023 को किया जाएगा।
  • Rajasthan BSTC Admit Card 2023 परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।
  • Rajasthan BSTC Admit Card 2023 अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

BSTC Admit Card 2023 Application Fee

  • डीएलएड (सामान्य) अथवा डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए : 450/- रुपए
  • डीएलएड (सामान्य) एवं डीएलएड (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए : 500/- रुपए

 

Rajasthan BSTC Admit Card Age Limit

  • Maximum Age – 28 Years
  • The age will be calculated considering July 1, 2023 as the base.
  • There is no age limit for widow, divorced and abandoned women.
  • SC, ST, OBC, EBC, EWS and Women, the maximum age limit is relaxed as per the rules of the Government of Rajasthan.

 

Rajasthan BSTC 2023 Education Qualification

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा रखी गई है। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट नहीं आया है, वह भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन बीएसटीसी काउंसलिंग के समय तक अभ्यर्थी को पात्रता हासिल करनी होगी।

12वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए निम्नानुसार होंगे। यदि इसमें एक भी अंक कम है, तो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकता है।

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड (सामान्य, संस्कृत) 2023
सामान्य वर्ग 50%
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 45%
ओबीसी (अति पिछड़ा वर्ग, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस) 45%
दिव्यांग (40% या अधिक विकलांगता) 45%
सामान्य वर्ग की विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं 45%

 

Rajasthan BSTC Admit Card Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। यह मेरिट प्री डीएलएड में आए अंकों के आधार पर बनेगी। राजस्थान प्री D.El.Ed एग्जाम 2023 में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मनपसंद कॉलेज मिलने की संभावना अधिक होती है। राजस्थान प्री D.El.Ed एग्जाम 2023 का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

खंड विषय प्रश्नों की संख्या अंक
मानसिक योग्यता 50 150
राजस्थान की सामान्य जानकारी 50 150
शिक्षण अभिक्षमता 50 150
I अंग्रेजी 20 60
II संस्कृत 30 90
III हिंदी 30 90

 

  • Mode of Exam: Offline
  • Total Marks: 600
  • Type of questions : MCQ Type
  • Total number of Questions: 200
  • Total Duration: 3 hours
  • Negative Marking: No Negative

 

Syllabus

  1. Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)
    • Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).
  2. General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)
    • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).
  3. Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)
    • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).
  4. Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)
    1. 1. English – (20 प्रश्न)
      • Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
    2. 2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न) 
      • (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान
      • अथवा
    3. 3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)
      • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

 

BSTC Admit Card 2023 Check Details

  • परीक्षार्थी का नाम
  • अभ्यर्थी का रोल नंबर
  • अपना एप्लीकेशन नंबर
  • परीक्षार्थी की जन्मतिथि
  • पिता का नाम
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर
  • एग्जाम सेंटर का नाम और एड्रेस
  • परीक्षा का समय और एग्जाम टाइम
  • परीक्षा का नाम और विवरण
  • परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि

 

Rajasthan BSTC 2023 Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Reservation Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और मोबाइल नंबर

 

How To Download Admit Card ?

  • सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर Rajasthan BSTC Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कैंडिडेट एप्लीकेशन आईडी को सेलेक्ट करना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अपना एप्लीकेशन नंबर और पूछी गई जानकारी भरकर गेट एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है।
  • इससे राजस्थान डीएलएड एडमिट कार्ड 2023 आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड चेक कर लेना है और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

 

Important Dates & Links

 Release Date 21st July 2023
Admit Card Download Click Here
Admit Card Name Wise Click Here
Notice Updated Soon
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join

 

Check Out >>> FCI Recruitment 2023

Check Out >>> Bharatiya Suraksha Dasta Parishad Vacancy 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Leave a Comment