PMEGP जिल्ला उद्योग लोन

 PMEGP जिल्ला उद्योग लोन:  पीएमईजीपी/निति/09/2021 दिनांक 13 मई 2022 के माध्यम से मौजूदा पीएमईजीपी योजना में कुछ संशोधनों के साथ वित्तीय वर्ष 2021-2022 से 2025-2026 तक पांच वर्षो के लिए पीएमईजीपी योजना को जारी रखने हेतु, अनुमोदन प्रदान किया है l

जिससे देश के बेरोजगार युवाओ को इस योजना के तहत अपना खुद का उद्योग, रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 1 लाख से लेकर 25 लाख रूपये तक लोन प्रदान किया जायेगा l इस योजना के तहत देश एक बेरोजगार युवाओ को उनकी जाती और इलाको के अनुसार सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी l

PMEGP जिल्ला उद्योग लोन ऑनलाइन पोर्टल में भी संशोधन दिशानिर्देशों के अनुसार संशोधन किया गया है l वित्तपोषित बैंको सहित सभी कार्यान्वयी अभिकरणों को वत्तीय वर्ष 2022-2023 से संशोधन योजना दिशानिर्देशों को कार्यन्विती करने हेतु सूचित किया जाए l

 

प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम योजना क्या है ?

भारत सरकार ने अगस्त 2008 में प्रघानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम नामक एक नए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम को आरम्भ करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया था जिसमे दिनांक 30.03.2008 तक परिचालन में रही दो योजना नामत:  (I) प्रधानमंत्री रोजगार योजना एवं (II) ग्रामीण रोजगार सर्जन कार्यक्रम को एक साथ विलय कर दिया जिससे की ग्रामीण एं शहरी क्षेत्रो में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार के अवसर स्रजित किए जा सकें l

 

योजना का उद्देश्य 

  • नए स्वरोजगार उद्यमों/परियोजनाओं/सुक्ष्म  उद्यमों की स्थापना के माध्यम से देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में रोजगार के अवसरों का सर्जन करना l
  • व्यापक रूप से दूर-दूर अवस्थिति परमपरागत कारीगरों/ग्रामीण और शहरी बेरोजगार युवाओ को एकसाथ लाना और जहाँतक संभव हो, स्थानीय स्तर पर ही उन्हें स्वरोजगार के अवसर उप्ल्बंध करना l
  • देश के परम्परागत और संभावित अधिकतर कारीगरों, ग्रामीण तथा शहरी बेरोजगार युवाओ को निरंतर और दीर्घकालीन रोजगार उपलब्ध करना, ताकि ग्रामीण क्षेत्रो से शहरी क्षेत्रो की और उनका पलायन रोका जा सके l
  • कारीगर की पारिथमिक-अर्जन क्षमता बढ़ाना और ग्रामीण तथा शहरी रोजगार की विकास दर बढ़ाने में योगदान करना l

 

बैंकवर्ड और फार्वर्ड लिंकेज

PMEGP जिल्ला उद्योग लोन के अंतर्गत समर्थन के स्तर

-:नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए:-
 प्रमंरोसुफा के अंतर्गत लाभार्थियों की श्रेणी  (नए उद्यमों की स्थापना हेतु)  लाभार्थी का अंशदान   (परियोजना लागत का)  सब्सिडी की दर   (परियोजना लागत का)
 क्षेत्र (परियोजना/इकाई की अवस्थिति) शहरी  ग्रामीण
 सामान्य श्रेणी  10%  15%  25%
 विशेष श्रेणी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला, पूर्व सैनिक,ट्रांसजेंडर शारीरिक   रूप से   विकलांग, आकाक्षी जिसे, पूर्वोत्तर क्षेत्र, पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्र   (सरकार द्वारा सूचित किये गए अनुसार ) आदि  05%  25%  35%

 

 -:मौजूदा पीएमईजी/पिआईआरईजीपी/मुद्रा इकइयो के लिए दूसरा ऋण:-
 प्रमंरोसुका के अंतर्गत लाभार्थियों की श्रेणी (मौजूदा इकइयो के  उन्नयन के लिए )  लाभार्थियों का अंशदान (परियोजना लागत का )  सब्सिडी की दर (परियोजना लागत का )
 सभी श्रेणी 10%  15% (पूर्वोतर और पहाड़ी राज्यों में 20%)

 

लाभार्थी के लिए पात्रता की शर्ते

  • 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति l
  • परियोजना की स्थापना हेतु कोई आय सीमा नही होगी l
  • अधिक लागत वाली योजना के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए l

 

वित्तीय संस्थाए 

  • सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
  • आरबीआई द्वारा विनियमित सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट सैक्टर शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

 

आवश्यक दस्तावेज 

  • पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एलीकेशन फॉर्म
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • आवेदन का पहचान और पता प्रमाण
  • अभ्यर्थी का पैन कार्ड, आधार कार्ड और आठवी पास का सर्टिफिकेट
  • स्पेसल केटेगरी का सर्टिफिकेट
  • उद्यमी विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
  • SC/ST/OBC/अल्पसख्यक/पूर्व-सैनिक/पीएचडी के लिए सर्टिफिकेट
  • बैंक या लोन संसथान द्वारा अन्य दस्तावेज

 

PMEGP लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए PMEGP (खादी और ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं l
  • ऑनलाइन PMEGP एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी ज़रूरी जानकारी भरें l
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, जानकारी सेव करने के लिए ‘Save Applicant Data’ पर क्लिक करें ?
  • अभ्यर्थी को अपने डेटा को सेव करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के लिए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा l
  • एप्लीकेशन जमा हो जाने के बाद, आवेदक का आईडी नंबर और पासवर्ड उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा l

 

PMEGP लोन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें ?

  • एप्लीकेशन फॉर्म में जरुरी जानकारी भरे
  • सभी जानकारी भरने के बाद, एप्लीकेशन को ड्राफ्ट के रूप में सेव कर ले
  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकल ले
  • प्रिंट आउट को नजदीकी बैंक में जमा करवा ले
  • संबंधित बैंक द्वारा जरुरी सभी औपचरिक्तओ को पूरा करें

 

लोन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे ?

  • PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये
  • नया पेज खोलने के लिए ‘Login Form For Registered Application’ पर क्लिक करे
  • अब अभ्यर्थी अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करे और लॉग-इन पर क्लिक करें
  • अंत में अपने PMEGP लोन एप्लीकेशन स्टेटस ट्रेक करने के लिए आपको ‘View Status’ पर क्लिक करना होगा l

 

PMEGP योजना के तहत दिए गए MSME लोन (2021-2022)

प्राप्त आवेदन  बैंक द्वारा मंजूरी  मार्जित मनी कितनो की मिला 
आवेदनों की संख्या  396608 प्रोजेक्ट की संख्या 112797 प्रोजेक्ट की संख्या 329349
बैंक में ₹340364 करोड़ मार्जिन मनी ₹105734 करोड़ मार्जिन मनी ₹102595 करोड़

 

Important Links

 

Click Here>>> PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022

Click Here>>> SECL Recruitment 2022

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Leave a Comment