IOCL Recruitment 2023

IOCL Recruitment 2023 : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक कर सकते है l IOCL Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है l

  • POST NAME – IOCL Recruitment 202
  • POST DATE – 14th December 2022
  • TOTAL VACANCY – 1760

 

IOCL Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age – 18 yrs
  • Maximum Age – 24 yrs

Note:- इस भर्ती में आयु गणना 14 दिसंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी l इसके आलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है l

 

IOCL Application Fee

इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नही रखा गया है l यानी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं l

 

ICOL Educational Qualification 2023

आइओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए l अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं l

 

IOCL Recruitment Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

 IOCL Exam Pattern

आइओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और ओएम आर शीट आधारित होंगे l परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होगे l पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगा l परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही रखी गई है l

Trade Apprentice Accountant

  • मात्रात्मक योग्यता सहित सामान्य योग्यता – 30 अंक
  • तर्क क्षमता – 30 अंक
  • बुनियादी अंग्रेजी भाषा कौशल – 40 अंक

Apprentice-Debt Entry Operator (Fresher & Skill Certificate Holder)

  • मात्रात्मक योग्यता सहित सामान्य योग्यता – 30 अंक
  • तर्क क्षमता – 30 अंक
  • बुनियादी अंग्रेजी भाषा कौशल – 40 अंक

Trade Apprentice (Fitter/Electrician/Electronics Mechanic/Instrument Mechanic/Machinist) and Technician Apprentice (Mechanical/Electrical/Instrumentation/Civil/Electrical and Electronics/Electronics)

  • प्रासंगिक अनुशासन में तकनीकी कौशल – 40 अंक
  • मात्रात्मक योग्यता सहित सामान्य योग्यता – 20 अंक
  • तर्क क्षमता – 20 अंक
  • बुनियादी अंग्रेजी भाषा कौशल – 20 अंक

 

How to Apply IOCL Recruitment 2023

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है l
  • इसके बाद IOCL Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है l
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है l
  • अभ्यर्थी को आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है l अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं l
  • अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है l
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है l

 

Important Links

 

Check Out>>> Rajasthan University Main Exam Form 2023

Check Out>>> RSCIT Course For Female Free 2022

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Leave a Comment