SSC CHSL 2023 Tier 2 Admit Card Out Now on sscnwr.org, download Now

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को जारी किया एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर 2 एडमिट कार्ड. उम्मीदवार जो संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा-2023 टियर II के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट sscnwr.org से डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट तक पहुंचने के लिए अपने पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। SSC CHSL एडमिट कार्ड टियर-2 सभी क्षेत्रों के लिए अलग से जारी किया जाएगा।
SSC CHSL टियर II 2023 परीक्षा 2 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाली है।
आवेदक डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई चरण-दर-चरण प्रक्रिया का उल्लेख कर सकते हैं एसएससी सीएचएसएल टियर 2 हॉल टिकट 2023 ऑनलाइन। उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी नीचे दिया गया है।
एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं sscnwr.org
चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “02/11/2023 को आयोजित होने वाली संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा – 2023 (टियर- II) के लिए प्रवेश पत्र की स्थिति / डाउनलोड करें।”
चरण 3: एक नई विंडो दिखाई देगी, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 4: आपका एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
चरण 5: हॉल टिकट डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
सीदा संबद्ध: एडमिट कार्ड डाउनलोड करे
प्रवेश पत्र कई कारणों से परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। यह परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पंजीकरण की आधिकारिक पुष्टि के रूप में कार्य करता है, भाग लेने के लिए उनकी पात्रता की पुष्टि करता है। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और स्थान जैसे आवश्यक विवरण शामिल हैं, जो उम्मीदवार को परीक्षा के लिए कब और कहां उपस्थित होना है, इसके बारे में स्पष्ट निर्देश प्रदान करते हैं।
आयोग ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना मूल फोटो पहचान पत्र लाने का निर्देश दिया है। प्रदान किया गया पहचान पत्र प्रवेश पत्र पर मुद्रित जन्मतिथि से मेल खाना चाहिए।
एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर 2 वैध दस्तावेज

  • नगर निगम से जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 की मार्क शीट जिसमें जन्मतिथि प्रदर्शित हो
  • कक्षा 10 उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि दर्शाई गई हो
  • जन्मतिथि दर्शाने वाली इंटरमीडिएट अंक तालिका
  • आधिकारिक सरकारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि के साथ सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि दर्शाने वाला अधिवास प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि के साथ अन्य शैक्षिक मार्कशीट

More Update

आरपीएससी रास 2023 एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख जारी, परीक्षा 01 अक्टूबर को

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख जारी कर दी है। नोटिस के मुताबिक, एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा।

आरपीएससी आरएएस 2023 परीक्षा 01 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in देख सकते हैं।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1. आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें।
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
5. आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी ले लें।

Click Here

SBI SO Recruitment 2023

SBI SO Recruitment 2023

SBI SO Recruitment 2023 : एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 का विज्ञापन 439 पदों के लिए जारी कर दिया है। यह भर्ती वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशल एजुकेटिव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर इत्यादि पदों के लिए निकाली गई है l एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2023 से 6 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है। SBI SO Recruitment 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

SO Recruitment 2023 Overview

Organization State Bank Of India (SBI)
Post Specialist Officer (SO)
Advt No. CRPD/SSO/2023-24/14
Vacancy 439
Salary/Pay Scale Varies Post Wise
Location All India
Apply Mode Online
Category SBI Specialist Officer Vacancy 2023
Official Website https://sbi.co.in/

 

SBI SO Vacancy Details

  • Specialist Officer – 439 Vacancy

 

SBI SO Application Fee

  • General/OBC/EWS – ₹ 750/-
  • SC/ST/PwD – ₹ 0/-
  • Pay Mode – Online

 

SO Recruitment Age Limit

  • इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 45 वर्ष तक रखी गई है।
  • आयु की गणना 30 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
  • ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

 

SO 2023 Education Qualification

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 की शैक्षणिक योग्यता के अधिक जानकारी नीचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

SBI SO 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

How To Apply SBI SO Recruitment ?

  • सबसे पहले Official Website को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर Specialist Officer की Recruitment पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

 

Important Dates & Links

Started Date For Apply Online 16th September 2023
Last Date For Application Form 6th October 2023
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> Indian Post Staff Car Driver Recruitment 2023

Check Out >>> Indian Army Agniveer Final Result 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Air Force Agniveer Sports Quota Recruitment 2023

Air Force Agniveer Sports Quota Recruitment 2023

Air Force Agniveer Sports Quota Recruitment 2023 : इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के तहत विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। अग्निवीर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर 2023 को सुबह 10:00 से 20 सितंबर 2023 को शाम 5:00 तक कर सकते हैं। इसके बाद स्पोर्ट्स ट्रायल 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2023 तक होगा। अभ्यर्थी Air Force Agniveer Sports Quota Recruitment 2023 की सम्पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Agniveer Sports Quota Recruitment 2023 Overview

Organization Indian Air Force (IAF)
Post Agniveer Vayu (Sports Quota)
Vacancy Not Disclosed
Salary / Pay Scale ₹ 30000/- per month + Allowances
Location All India
Apply Mode Online/Email
Category Indian Air Force Sports Quota Vacancy 2023
Official Website https://agnipathvayu.cdac.ac.in/

 

Indian Air Force Agniveer Sports Quota Application Fee

  • General/OBC/EWS – ₹ 0/-
  • SC/ST/PwD – ₹ 0/-
  • Pay Mode – None

 

Indian Air Force Agniveer Sports Quota 2023 Age Limit

  • Minimum Age – 17.5 Years
  • Maximum Age – 21 Years
  • Age Between – 26/12/2002 to 26/06/2006

 

Agniveer Sports Quota 2023 Education Qualification

  • 12th Pass + Sports Qualification
Science Subjects :
  • Candidates should have passed Intermediate / 10+2/ Equivalent examination with Mathematics, Physics and English from an Education Board listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English. OR
  • Passed 3 years Diploma Course in Engineering (Mechanical / Electrical / Electronics/ Automobile/ Computer Science / Instrumentation Technology / Information Technology) from a Government recognized Polytechnic institute with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in diploma course (or in Intermediate / Matriculation, if English is not a subject in Diploma Course). OR
  • Passed Two years Vocational Course with non-vocational subject viz. Physics and Maths from State Education Boards / Councils which are listed in COBSE with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in vocational course (or in Intermediate / Matriculation, if English is not a subject in Vocational Course).
Other Than Science Subjects :
  • Passed Intermediate / 10+2 / Equivalent Examination in any subject approved by Central / State Education Boards listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English. OR
  • Passed two years vocational course from Education Boards listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English in vocational course or in Intermediate / Matriculation if English is not a subject in Vocational Course.
SPORTS ACHIEVEMENTS :
  • (a) Individual should have represented the country in Junior/Senior International meets in any of the sports disciplines mentioned at Para 1. The current achievement would be given preference during selection trials.
  • (b) Individual should have attained the minimum standard of fifth place in the Junior National Championship, represented the State/Union Territory in Senior National Championships or Inter University Championship in above mentioned sports discipline. The current achievement would be given preference during selection trials.
  • (c) In team events, the individual should have represented state in Junior National Championship conducted by respective Sports Federations in above mentioned sports discipline. The current achievement would be given preference during selection trials.
  • (d) FOR CRICKET DISCIPLINE ONLY. – Candidates who have played All India Inter-University or BCCI Trophies – U-19, U-23, Ranji Trophy, Duleep Trophy, Deodhar Trophy or higher participation are only eligible to apply.

 

Agniveer Sports Quota Recruitment Selection Process

  • Physical Fitness Test (PFT)
  • Sports Skill Trials
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

Indian Air Force Agniveer Sports Quota Pay Scale

Years Monthly Package In Hand 30% Agniveer Corpus Fund
First ₹ 30,000/- ₹ 21,000/- ₹ 9000/-
Second ₹ 33,00/- ₹ 23,100/- ₹ 9900/-
Third ₹ 36,500/- ₹ 25,580/- ₹ 10,950/-
Fourth ₹ 40,000/- ₹ 28,000/- ₹ 12,000/-
Exit After 4 Year as Agniveer in indian Airforce – ₹ 11.71 Lakh as Seva Nidhi Package + Skill Gained Certificate.

Up to 25% will be enrolled in the regular cadre of the Indian Airforce.

 Total ₹ 5.02 Lakh

 

Agniveer Sports Quota Required Documents

  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • Sports Certificates
  • Photo & Signature
  • Caste Certificate
  • Mobile Number & Email ID
  • Aadhar Card

 

Sports Quota Recruitment 2023 Fitness Test

Physical Fitness Test (PFT) : PFT consists of 1.6 Km run which to be completed within seven minutes. Candidates shall also have to complete 10 Push-ups, 10 Sit-ups and 20 Squats within the stipulated time as per the following to qualify in the Physical Fitness Test.

Test Maximum time period Remarks
10 Push Ups 01 Minute Test will be conducted after 10 minutes break on completion of running
10 Sit Ups 01 Minute Test will be conducted after 02 minutes break on completion of running
20 Squats 01 Minute Test will be conducted after 02 minutes break on completion of running
  • (a) Height: Minimum acceptable height is 152.5 cms
  • (b) Chest: Minimum range of expansion: 5 cm
  • (c) Weight: Proportionate to height and age.
  • (d) Corneal Surgery (PRK/LASIK) is not acceptable. Visual requirements as applicable as per Indian Air Force standards.
  • (e) Hearing: Candidate should have normal hearing i.e. able to hear forced whisper from a distance of 6 meters with each ear separately.
  • (f) Dental: Should have healthy gums, good set of teeth and minimum 14 dental points.

 

How To Apply This Recruitment ?

  • सबसे पहले official Website को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर Air Force Agniveer Sports Quota की Recruitment पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इस भर्ती के नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

 

Important Dates & Links

 Notification Release Date  9th September 2023
Started Date For Apply Online 11th September 2023
Last Date For Application Form 20th September 2023
Examination Date 3rd to 5th October 2023
Apply Online Click Here
Notification  Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2023

Check Out >>> Indian Post Staff Car Driver Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Indian Army Agniveer Final Result 2023

Indian Army Agniveer Final Result 2023

Indian Army Agniveer Final Result 2023 : अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक किए गए थे। इसके बाद इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए सीबीटी लिखित परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की थी। इंडियन आर्मी अग्निवीर फाइनल रिजल्ट 2023 ऑफिसियल वेबसाइट पर 16 सितंबर 2023 को जारी कर दिया है। इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के जिन ARO के रिजल्ट बच गए हैं, उनके भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इंडियन आर्मी अग्निवीर का फाइनल रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है। Indian Army Agniveer Final Result 2023

 

Agniveer Final Result 2023 Direct Link

इंडियन आर्मी अग्नि वीर फाइनल रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर 16 सितंबर 2023 को जारी कर दिया है। इंडियन आर्मी अग्निवीर फाइनल रिजल्ट के तहत कोटा, जोधपुर और अलवर ARO के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जयपुर और झुंझुनू ARO के रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in को जरुर चेक करे।

 

Agniveer Final Result 2023 Kab Jari Hoga

इंडियन आर्मी अग्निवीर फाइनल रिजल्ट 2023 ऑफिसियल वेबसाइट पर 16 सितंबर 2023 को रिलीज कर दिया है। अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट सेक्शन में जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इंडियन आर्मी अग्नि वीर भर्ती 2023 के तहत विभिन्न ARO के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। राजस्थान में भी कोटा, जोधपुर और अलवर ARO के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जबकि जयपुर और झुंझुनू ARO के रिजल्ट जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इंडियन आर्मी अग्निवीर फाइनल रिजल्ट 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

 

How To Check Agniveer Final Result ?

  • सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर अग्निवीर की फाइनल रिजल्ट्स के क्षेत्र पर क्लिक करना है।
  • फिर रिजल्ट का पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसमें आप जिस ARO का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना है।
  • जिससे संबंधित ARO फाइनल रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब अभ्यर्थी को ARO फाइनल रिजल्ट पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक कर लेना है।

 

Important Dates & Links

Final Result Release Date 16th September 2023
Jodhpur Final Result Click Here
Alwar Final Result Click Here
Kota Final Result Click Here
Other Result Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2023

Check Out >>> Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Indian Post Staff Car Driver Recruitment 2023

Indian Post Staff Car Driver Recruitment 2023

Indian Post Staff Car Driver Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है।  इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2023 का आयोजन 2 पदों के लिए किया जा रहा है। इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर 26 अगस्त 2023 को जारी किया गया है। Indian Post Staff Car Driver Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 तक रखी गई है। इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Staff Car Driver Recruitment 2023 Overview

Organization Indian Postal Department
Post Staff Car Driver
Advt No. Post Office Staff Car Driver Vacancy 2023
Vacancy 2
Salary/Pay Scale ₹ 19900/- to ₹ 63200/-
Location All India
Apply Mode Offline
Category Indian Post Driver Recruitment 2023
Official Website https://indiapost.gov.in/

 

Indian Post Staff Car Driver Vacancy Details

Post General ST Total
Staff Car Driver 1 1 2

 

Indian Post Staff Car Driver Application Fee

  • General/OBC/EWS – ₹ 100/-
  • SC/ST – ₹ 0/-
  • Pay Mode – Indian Postal Order

 

Staff Car Driver Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 27 Years
  • Calculation of Age – on 25th September 2023
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules

 

Staff Car Driver 2023 Education Qualification

  • Possession of a valid driving license for light & heavy motor vehicles.
  • Knowledge of Motor mechanism. (The candidate should be able to remove minor defects in vehicle).
  • Experience of driving in Light & Heavy motor vehicles at least for three years.
  • Pass in 10th standard from a recognized Board or Institute.

 

Indian Post Staff Car Driver Selection Process

  • Written Exam
  • Driving Test/ Practical Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

Indian Post Staff Car Driver 2023 Exam Pattern

  • Theory Test for Knowledge of general knowledge, sample arithmetic, general intelligence & reasoning, motor mechanism, traffic rules, signals and regulations (80 Marks).

 

Staff Car Driver 2023 Driving Test/Practical Test

  • मोटर मेकैनिज्म संबंधी सामान्य टेस्ट होगा, फिर हेवी एवं मोटर व्हीकल ड्राइविंग टेस्ट होगा।
  • दोनों टेस्ट के लिए 10-10 नंबर रखे गए हैं और दोनों टेस्ट के लिए 20-20 मिनट का समय ही दिया जाएगा।
  • इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को न्यूनतम 37% अंक और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को न्यूनतम 35% अंक प्रत्येक पेपर में लाने अनिवार्य होंगे।

 

Staff Car Driver Recruitment 2023 Pay Scale

  • ₹ 19900/- to ₹ 63200/- in Level – 2 as per Pay Matrix specified in Part A of schedule of CCS (Revised Pay) Rules 2016 plus admissible allowances. [₹ 5200/- to ₹ 20200/- (Pay Band-1) + Grade Pay ₹ 1900/- under Pre-revised scale].

 

Indian Post Staff Car Driver Required Document

  • 10th Marksheet
  • Driving Licence Zerox
  • Indian Postal Order for ₹100/-
  • Photo & Signature
  • Caste Certificate
  • Mobile Number & Email ID
  • Aadhar card

 

How To Apply ?

  • सबसे पहले Staff Car Driver Recruitment के नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • फिर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।
  • Addressed to “Asstt. Director Postal Services (Rectt), Punjab Circle, SECTOR 17, CHANDIGARH – 160017”
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजना है और इंडियन पोस्टल ऑर्डर साथ में जरूर लगाएं। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

 

Important Date & Links

Started Date For Application Form 26th August 2023
Last Date For Application Form 25th September 2023
Examination Date Updated Soon
Application Form Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023

Check Out >>> RPSC Statistical Officer Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2023

IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2023

IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2023 : आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 600 पदों के लिए जारी कर दिया गया है। आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक कर सकते है। जबकि आवेदन फार्म का प्रिंटआउट 15 अक्टूबर 2023 तक निकाल सकते हैं। आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 20 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2023 की सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Junior Assistant Manager Recruitment 2023 Overview

Organization Industrial Development Bank Of India (IDBI)
Post Assistant Manager Grade-A
Advt No. 08/2023-24
Vacancy 600
Location All India
Apply Mode Online
Category IDBI Assistant Manager Recruitment 2023
Official Website https://idbibank.in/

 

IDBI Junior Assistant Manager Vacancy Details

Post UR OBC EWS SC ST Total
Junior Assistant Manager 243 162 60 90 45 600

 

IDBI Junior Assistant Manager Application Fee

  • General/OBC/EWS – ₹ 1000/-
  • SC/ST/PwD – ₹ 200/-
  • Pay Mode – Online

 

Junior Assistant Manager Recruitment Age Limit

  • Minimum Age – 20 Years
  • Maximum Age – 25 Years
  • Calculation Of Age – 31st August 2023
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules.

 

Junior Assistant Manager Education Qualification

  • Graduate from any discipline from a university recognized by Government of India
  • An equivalent qualification recognized by Government of India.

 

IDBI Junior Assistant Manager Selection Process

  • Online Test
  • Personal interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

IDBI Junior Assistant Manager 2023 Exam Pattern

  • Exam Mode – Online (CBT)
  • Time Duration – 2 Hours (composite)
  • Negative Marking – 1/4th
Subject Questions Marks
English Language 40 40
Quantitative Aptitude 40 40
General/Economy/Banking Awareness 60 60
Logical Reasoning, Data Analysis, Interpretation 60 60
Total 200 200

 

Junior Assistant Manager 2023 Required Documents

  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • Photo and Signature
  • Caste Certificate
  • Mobile Number and Email ID
  • Aadhar Card

 

How To Apply This Recruitment ?

  • सबसे पहले Official Website को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Junior Assistant Manager की Recruitment पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

 

Important Dates & Links

Notification Release Date 14th September 2023
Started Date For Apply Online 15th September 2023
Last Date For Application Form 30th September 2023
Examination Date 20th October 2023
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> REET Mains Level 1 Final Result 2023

Check Out >>> RPSC Statistical Officer Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 : राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक कर सकते है। अभ्यर्थी राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए एसएसओ पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 के लिए अभ्यर्थी के पास जन आधार कार्ड, खाता संख्या और आवश्यक सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है। राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 की राशि अभ्यर्थियों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Uttar Matric Scholarship 2023 Application Fee

राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

 

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Eligibility

अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजस्थान के मूल निवासी छात्र या छात्र जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय, गिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित या अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। छात्र और छात्राएं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की Official Website या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Income Limit

  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विमुक्त घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु, गिरासी एवं भिश्ती समुदाय के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए वार्षिक आय सीमा 2.50 लाख रुपए रखी गई है।
  • डॉ आंबेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं डॉक्टर अंबेडकर विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु में निम्नलिखित 17 श्रेणियां वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। जैसे बीपीएल कार्ड धारक की पुत्री या पुत्र, अंत्योदय कार्ड धारक की पुत्री या पुत्र, स्टेट बीपीएल कार्ड धारक की पुत्री या पुत्र, अनाथ बालिका या बालक, विधवा खुद, विधवा की पुत्री या पुत्र, तलाकशुदा महिला स्वयं, तलाकशुदा महिला की पुत्री या पुत्र, विशेष योग्यजन खुद, विशेष योग्यजन की पुत्री या पुत्र। उक्त श्रेणी के गत परीक्षा में न्यूनतम 60% प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।
  • मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय सीमा वाले सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थानों (विभाग द्वारा सूचीबद्ध) में अध्यनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

 

Uttar Matric Scholarship 2023 Freeship Card

अनुसूचित जाति, डॉक्टर अंबेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं डॉ आंबेडकर विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र या छात्राओं को संस्थान में प्रवेश के समय बिना शुल्क जमा करवाएं प्रवेश के लिए जाने हेतु उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सुनिश्चितता हेतु फीशिप कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकता है। फीशिप कार्ड को संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा स्वीकार्य किए जाने पर विद्यार्थी का फीशिप कार्ड छात्रवृत्ति आवेदन के रूप में स्वतः परिवर्तित होकर शिक्षण संस्थान के स्तर पर प्रदर्शित होगा।

 

Uttar Matric Scholarship 2023 Necessary Guidelines

  • छात्र या छात्र राजस्थान की मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • जनाधार आईडी तथा आधार नंबर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं की जा सकती है।
  • सत्र 2023-24 में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को संबंधित शिक्षण संस्थान में उक्त सत्र के अंतर्गत प्रवेशित या अध्यनरत होना अनिवार्य है।
  • छात्र या छात्रा को अपने आवेदन में चालू मोबाइल नंबर एवं स्वयं की ईमेल आईडी अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में अपनी बैंक डिटेल की जानकारी सही से भरनी है।
  • अपने आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट और जाति व आय प्रमाण पत्र अपलोड करने है।
  • राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट एवं नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

 

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Required Documents

  • जनाधार एवं आधार कार्ड
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • वर्तमान सत्र की फीस रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड (यदि है तो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर
  • बैंक अकाउंट खाता संख्या एवं पासबुक
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, जिसका विद्यार्थी लाभ चाहता है।

 

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Student’s Bank Details

  • विद्यार्थी का बैंक खाता आधार बेस्ट अकाउंट होना चाहिए।
  • विद्यार्थी द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन फार्म में खाता संख्या विद्यार्थी का स्वयं का होना चाहिए।
  • विद्यार्थी को अपने बैंक खाते की केवाईसी पूरी कर लेनी चाहिए।
  • छात्र अथवा छात्र के खाते में लेनदेन भी बैंक द्वारा निर्धारित समय अंतराल में हो एवं छात्र को प्राप्त होने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति की कुल धनराशि छात्र के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए कोई ऐसी सीमा या लिमिट नहीं हो जिससे की धनराशि अंतरण संभव नहीं हो पाए।
  • विद्यार्थी का बैंक खाता चालू होना चाहिए अर्थात बैंक खाता बंद नहीं होना चाहिए।
  • बैंक नियमों के अनुसार न्यूनतम धरोहर राशि सरकारी बैंक में 1000 और निजी बैंक में 5000 भुगतान के समय उपलब्ध हो।
  • यदि बैंक खाता माइनर है एवं छात्रवृत्ति की राशि 25000 रुपए से ज्यादा है, तो बैंक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर व्यस्त खाते में परिवर्तित करवा लेना चाहिए।

 

How To Apply Rajasthan Uttar Matric Scholarship ?

  • सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर न्यूज क्षेत्र में उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • यहां पर एसएसओ आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है तो आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके एसएसओ आईडी बना ले और उसके बाद लॉगिन करे।
  • लोगिन करने के बाद आपको Scholarship (SJE) के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर लेना है और आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड लिंक कर देना है।
  • इसके बाद न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना है, जिससे आपका आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट और आय प्रमाण पत्र अपलोड करना है।
  • अभ्यर्थी को अपने बैंक अकाउंट संबंधी सभी डिटेल सही से भरनी है।
  • आवेदन फार्म पूरा भरने के बाद अंत में फाइनल सबमिट कर देना है और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

 

Important Dates & Links

Started Date For Apply  15th September 2023
Last Date For Application Form 15th November 2023
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> REET Mains Level 1 Final Result 2023

Check Out >>> DSSSB Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरपीएससी द्वारा सांख्यिकीय अधिकारी के 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2023 तक कर सकते है। आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन करने से पहले एक बार ओफिसिअल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

 

Statistical Officer Recruitment 2023 Overview

Organization Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post Statistical Officer (SO)
Advt No. 07/Exam/SO/RPSC/EP-I/2023-24
Vacancy 72
Salary/Pay Scale Pay Matrix Level-12 (Grade Pay ₹ 4800/-)
Location Rajasthan
Apply Mode Online
Category RPSC Statistical Officer Vacancy 2023
Official Website https://rpsc.rajasthan.gov.in/

 

RPSC Statistical Officer Vacancy Details

  • General – 25
  • SC – 12
  • ST – 8
  • OBC – 15
  • MBC – 4
  • EWS – 8
  • Total – 72

 

RPSC Statistical Officer Application Fee

  • General and Unreserved Category – ₹ 600/-
  • OBC, MBC, EWS, SC, ST Category of Rajasthan – ₹ 400/-
  • Disabled Candidates – ₹ 400/-
  • All categories whose annual family income is less than Rs 2.50 lakh – ₹ 400/-

 

Statistical Officer Recruitment Age Limit

  • General and Unreserved Category for Male – 21 to 40 Years
  • Calculation of Age – 1st January 2024
  • Age Relaxation General Category for Women – 5 Years
  • Age Relaxation OBC/EBC/EWS/SC/ST and Sahariya Category for Male – 5 Years
  • OBC/EBC/EWS/SC/ST and Sahariya Category from Rajasthan – 10 Years
  • Widows and Divorced Women – no age limit
  • Other reserved categories of Rajasthan have also been given relaxation in the maximum age limit as per the rules of Rajasthan Government.

 

Statistical Officer Education Qualification

  1. (a) Atleast Second Class Master’s Degree in Economics. or
    (b) Atleast Second Class Master’s Degree in Statistics, or
    (c) Atleast Second Class Master’s Degree in Mathematics with paper in Statistics, or
    (d) Atleast Second Class Master’s Degree in Commerce with Statistics or
    (e) Atleast Second Class M.Sc (Agriculture) Statistics from a University established by law in India or Foreign qualifications recognised as equivalent thereto by the Government. and
    A Certificate (RS-CIT course conducted by Rajasthan Knowledge Corporation Limited) awarded by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota or any other certificate awarded by a competent authority declared equivalent to above certificate by the Department of Information, Technology and Communication in Government of Rajasthan.
  2. Experience: Experience of handling official Statistics atleast for one year in a Government Department or reputed commercial concern or University.
    Provided that candidates:-
    (a) with first class Master’s degree or Doctorate in any of the subjects specified as Educational Qualifications; or
    (b) having undergone successfully two years’ training in Statistics at a recognized Statistical Institute or University; or
    (c) having passed one year’s Diploma Course from recognised University or Institution having Statistics and Economics as optional papers; or
    (d) belonging to Scheduled Castes or Scheduled Tribes need not possess this experience.
  3. Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani culture.

 

RPSC Statistical Officer Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

RPSC Statistical Officer 2023 Exam Pattern

  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ओएमआर शीट आधारित होंगे।
  • इस बार प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच ऑप्शन दिए जाएंगे।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • राजस्थान सांख्यिकीय परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल 2:30 घंटे का समय मिलेगा।
Part Subjects Questions Marks
A General Knowledge Of Rajasthan 40 40
B Concerned Subject 110 110
Total 150 150

 

RPSC Statistical Officer 2023 Pay Scale

  • Pay Matrix Level-12 (Grade Pay ₹ 4800/-)

 

Statistical Officer Required Documents

  • 10th and 12th Marksheet
  • Graduation and Post Graduation Marksheet
  • Photo and Signature
  • Caste Certificate
  • Mobile Number and Email ID
  • Aadhar Card

 

How To Apply Statistical Officer Recruitment ?

  • सबसे पहले Official Website को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Statistical Officer की Recruitment पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इस भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

 

Important Dates & Links

Notification Release Date 11th September 2023
Started Date For Apply Online 15th September 2023
Last Date For Application Form 14th October 2023
Exam Date Updated Soon
Apply Online Click Here
Notification  Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> DSSSB Recruitment 2023

Check Out >>> Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr

REET Mains Level 1 Final Result 2023

REET Mains Level 1 Final Result 2023

REET Mains Level 1 Final Result 2023 : रीट मैन्स लेवल 1 एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी 2023 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक किया गया था। इसके बाद रीट मैन्स लेवल 1 प्रोविजनल रिजल्ट 26 मई 2023 को जारी किया गया था। इसमें दस्तावेज सत्यापन के लिए दो गुना अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया गया था। इसके बाद REET Mains Level 1 Final Result 2023 आज 31 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी रीट मैंस लेवल वन फाइनल रिजल्ट 2023 नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 

Mains Level 1 Final Result 2023 Overview

Organization Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Rajasthan 3rd Grade Teacher
Level 1st Total Vacancy 21000
Salary/Pay Scale ₹ 9300/- to ₹ 34800/- (Grade Pay ₹3600/-)
Location Rajasthan
Category REET Mains Level 1 Result 2023
Final Result Date 31st August 2023
Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

 

REET Mains Level 1 Final Result Latest News

रीट मैन्स लेवल फर्स्ट एग्जाम 25 फरवरी 2023 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हुआ था। इसके बाद रीट मैन्स लेवल 1 की आंसर की 29 मई 2023 को जारी हो गई थी। इसके बाद रीट मैन्स लेवल फर्स्ट प्रोविजनल रिजल्ट 26 में 2023 को जारी हुआ था। इसके साथ ही अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड भी जारी हो चूका था। रीट मैन्स लेवल 1 प्रोविजनल रिजल्ट में दो गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शामिल किया गया था। रीट मैन्स लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त 2023 को जारी हो चूका है। अभ्यर्थी रीट मैन्स लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 2023 की पीडीएफ नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं।

 

REET Mains Level 1 Final Result Release Date

रीट मैन्स लेवल वन फाइनल रिजल्ट 2023 ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 31 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रेट मैन्स लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है। रेट मैन्स लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 2023 कल 21000 अभ्यर्थियों के लिए जारी किया गया है इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 19192 पद एवं टीएसपी क्षेत्र के लिए 1808 पद रखे गए थे। रीट मैंस लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

 

Mains Level 1 Final Result 2023 Kaise Check Kare

रीट मैन्स लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 2023 चेक करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। रीट मैन्स लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी REET Mains Level 1 Final Result 2023 ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं। रेट मैन्स लेवल 1 फाइनल रिजल्ट 2023 पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया है।

 

Details Mentioned On REET Mains Level 1 Final Result

  • Student name
  • Father’s name
  • Mother’s name
  • Roll Number
  • Exam Name
  • Category
  • Medium
  • Subject name
  • Subject wise number
  • Total marks obtained
  • Overall percentage
  • Result Status

 

REET Mains Level 1 Final Result 2023 Name Wise

  • सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद अपनी SSO ID और PASSWORD की सहायता से लॉगइन करना है।
  • इसके बाद Recruitment पोर्टल में जाना है।
  • इसके बाद Result के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर अभ्यर्थी को REET Mains Level 1 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिससे REET Mains Level 1 का Result आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • फिर अपना रिजल्ट और नंबर चेक कर लेने हैं। आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

 

How To Check Final Result ?

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की Official Website पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात REET Mains Level 1 Result के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Get Result पर क्लिक करना है।
  • जिससे REET Mains Level 1 का Result आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब अपना रिजल्ट चेक कर लेना है और इसका प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

 

Important Dates & Links

Examination Date 25th February 2023
Final Answer Key 29th May 2023
Final Result Date 31st August 2023
Check Final Result PDF Click Here
List Of Provisional Candidates Click Here
List Of Not Eligible Candidates Click Here
List Of Provisional Candidates (Through Court Order) Click Here
Official Website Click Here
Join Our WhatsApp Group Join
Join Our Telegram Channel Join

 

Check Out >>> Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023

Check Out >>> IOCL Apprentice Recruitment 2023

 

Facebook Instagram WhatsApp YouTube Telegram Pinterest Tumblr